तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ऑल बंगाल मोटर वैन चालक यूनियन की पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल मण्डलीय शाखा का तीसरा सम्मेलन रविवार को घाटाल शहर के अन्नपूर्णा आर्केड में आयोजित किया गया। मोटरवैन चालकों के लाइसेंस और परिवहन कर्मियों की मान्यता देने, मोटरवैन आवागमन में पुलिस उत्पीड़न रोकने समेत 7 सूत्री मांगों को लेकर यह सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन की शुरुआत में, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में क्रूरतापूर्वक दुष्कर्म और हत्या की शिकार जूनियर डॉक्टर की याद में एक मिनट का मौन रखा गया। फिर सुबल सामंत ने मुख्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
अमित बाग समेत 7 मोटरवैन ड्राइवरों ने प्रस्ताव पर चर्चा की। यूनियन के जिला अध्यक्ष दिनेश मयकप ने मोटरवैन चालकों के प्रति सरकार के रवैये की कड़ी आलोचना की और उनसे एकजुट होने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि यूनियन राज्य कमेटी सदस्य पूर्णचंद्र बेरा ने आंदोलन का इतिहास बताया और सभी मोटरवैन चालकों से यूनियन के अंतर्गत आने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि संगठित होकर ही वे अपने पेशे में सम्मान के साथ काम कर सकेंगे और समस्या आने पर एकजुट होकर लड़ सकेंगे।
सम्मेलन के अंत में, ग्यारह सदस्यों की एक उप-समिति का गठन किया गया, जिसमें सुबल सामंत को अध्यक्ष, अमित बाघ को सचिव और जगबंधु माजी को कार्यालय सचिव बनाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।