Ghatal: Discussion on the status of women was held in the 36th anniversary of Sharatchandra Rural Library

घाटाल : शरतचंद्र ग्रामीण पुस्तकालय के 36 वें वार्षिकोत्सव में महिलाओं की स्थिति पर हुई परिचर्चा

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल स्थित कालीचक बरगोबिंद देशप्राण हाई स्कूल में शरतचंद्र ग्रामीण पुस्तकालय, घाटाल का 36वां वार्षिक समारोह आयोजित हुआ I जहां विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की 125वीं जयंती पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं और नजरूल के बारे में परिचर्चाएं हुईं I

सेवानिवृत्त शिक्षक और प्रख्यात कवि सचिन मन्ना ने शरतचंद्र और नजरूल की नजर से समाज में महिलाओं की स्थिति पर चर्चा की । इस अवसर पर आसपास के 20 गांवों के बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया I

पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद के कृषि एवं सिंचाई अधिकारी आशीष हुताईत, घाटाल पंचायत समिति के उपाध्यक्ष विकास कर, पंचायत सदस्य रमा खांड़ा , डॉ. विकास चंद्र हाजरा, डॉ. स्वपन कुमार चक्रवर्ती, चौका नेताजी विद्यामंदिर के सेवानिवृत्त प्रमुख शिक्षक और प्रमुख परोपकारी देबाशीष माईती सहित कई शिक्षक और प्रमुख लोग समारोह में उपस्थित रहे I

पुस्तकालय संस्था के अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक कनाईलाल पाखिरा ने बताया कि शरतचंद्र ग्रामीण पुस्तकालय 1988 से मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं एवं स्वास्थ्य जागरूकता, गरीबों एवं असहाय लोगों को राहत सामग्री का वितरण, रक्तदान शिविर, बच्चों का स्वागत आदि सेवाएं प्रदान कर रहा है।

यह समाज कल्याण एवं संचार व्यवस्था में सुधार हेतु आन्दोलन आयोजित करने जैसे कार्य करता रहा है।शाम को वीणापाणि कला मंदिर के सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष नृत्य हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + ten =