Img 20231119 Wa0012

लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट की जनरल मीटिंग संपन्न

कोलकाता। लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट द्वारा रविवार दिनांक 19/11/23 शर्मा स्वीट लेक रोड कलकत्ता में आयोजित बैठक लायन श्याम लाहोटी की उपाध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर उपाध्यक्ष लायन श्याम लाल लाहोटीने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए क्लब को आने वाले माह की सेवा की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 25/11/23 को 27No बालीगंज में ज़िला गवर्नर द्वारा आयोजित दीपावली प्रीति सम्मेलन के बारे में जानकारी दी।

सचिव लायन प्रशान्त माहेश्वरी ने क्लब की नवम्बर माह में की गई सेवा कार्य के बारे मैं सदस्यों को जानकारी दी साथ ही साथ आगे होने वाले सेवा कार्य के बारे में विस्तार से बताया, जबकि कोषाध्यक्ष लायन जम्बू कुमार जैन ने पिछले माह के आय एवं व्यय की जानकारी दी, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत के साथ पास किया।

इस मौके पर लायन प्रकाश मुन्दडा, लायन जगमोहन दमानी, लायन श्याम लाहोटी, लायन मंजु लाहोटी,लायन संजय बजाज , लायन कुसुम मुन्दडा, लायन विनोद जैन, लायन नन्दा जैन,लायन सीताराम माहेश्वरी, लायन कंचन पेडीवाल ,लायन नन्द लाल केडीया लायन प्रभा केडीया लायन शांति प्रसाद गोयल लायन किरण गोयल की उपस्थिति सराहनीय रही। अंत में सचिव लायन प्रशान्त माहेश्वरी ने सभी को धन्यवाद देते हुए बैठक की समाप्त की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − three =