गार्डनिंग टू नेक्स्ट लेवल (जीटीएनएल) ने विश्व ओजोन दिवस 2021 मनाया

कानपुर : ओजोन परत पृथ्वी की ढाल है, जो इसे सूर्य की पराबैंगनी किरणों के अधिक हानिकारक हिस्से से बचाती है। इस प्रकार ओजोन परत की सुरक्षा मानव स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा के लिए मौलिक है। इस आदर्श को ध्यान में रखते हुए, गार्डनिंग टू नेक्स्ट लेवल ने 14 सितम्बर से 16 सितंबर, विश्व ओजोन दिवस 2021 मनाया।

ओजोन परत से सम्बंधित चित्रकला, शिल्पकला और लेखन प्रतियोगिता सहित वृक्षारोपण व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन तीनो दिन चला और लोगों में ओजोन परत के प्रति संरक्षण की जागरूकता पैदा हुई। वर्तमान कोरोना महामारी के चलते सभी कार्यक्रम ऑनलाइन ही आयोजित हुए।

श्री वरुण सक्सेना (संस्थापक, जीटीएनएल) और सुश्री मणि सक्सेना (प्रशासक, जीटीएनएल) ने, वैश्विक थीम “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल – हमें, हमारे भोजन और टीकों को ठंडा रखना”, के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन कर श्रद्धास्पद अतिथि श्री मनोज कृष्णन (संस्थापक, एशियन लिटरेरी सोसाइटी), सुश्री वंदना भसीन (लेखक और कलाकार), डॉ बलवंत रावत (परिस्थितिविज्ञानशास्री- ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, देहरादून),

डॉ. जान्हवी मिश्रा (जैव प्रौद्योगिकीविद् – वन अनुसंधान संस्थान देहरादून), डॉ. श्रद्धा बिष्ट (पर्यावरणविद् – राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, देहरादून) और डॉ. सुमित पुरोहित (पर्यावरण जैव प्रौद्योगिकीविद् – उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद, पंतनगर) का स्वागत किया। डॉ बलवंत रावत, डॉ. जान्हवी मिश्रा, डॉ. श्रद्धा बिष्ट, और डॉ. सुमित पुरोहित संग ओजोन रिक्तीकरण और ओजोन संरक्षण पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित हुई।

जिसमें हरित बोनस, चमोली आपदा, वन संरक्षण, जैव विविधता, हिमालयी पारिस्थितिकी, बीज डिस्क जैसे विषयों का ओजोन परत की कमी से सम्बंध, चर्चा के मुख्य विषय रहे। प्रतियोगिताओं को श्री मनोज कृष्णन (संस्थापक, एशियन लिटरेरी सोसाइटी) और सुश्री वंदना भसीन (लेखक और कलाकार) जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों ने जज किया। साथ ही दुबई से सुश्री शशि भाटिया ने बागवानी युक्तियों पर विशेष संदेश दिया।

देश विदेश के कई शहरों से २ वर्ष की आयु के बच्चों से लेकर अस्सी वर्ष के वयस्कों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सुंदर शिल्प, प्रेरक लेखन और उत्साही वृक्षारोपण के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज व ओजोन परत को बचाने के लिए अपने उत्साह को प्रकट किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में आद्या वर्मा, अधीरा बाजपेयी, अनएशा अरोड़ा, अंकिता मिश्रा, अंजली सोनी, अंजली श्रीवास्तव, आन्या भारद्वाज, अनन्या राउत, आहान सक्सेना, अमृता सक्सेना, ऋचा बाजपेयी,

एकाग्र मिश्रा, गुंजा मिश्रा, दीपा पांडे,कीर्ति भारती, नीति चावला पारती, पार्थ लड्डा, प्राची वाजपेयी, मानसी सोनी, राधिका सोनी, रेणु माहेश्वरी, समन्वय सक्सेना, संस्कृति सोनी, शिक्षा द्विवेदी, शिप्रा अरोड़ा, शाजिद खान, सुदीप रे, सुप्रिया भारद्वाज, तनु वरुण बत्रा ,उमा नटराजन और ज़ेबा तबस्सुम ने भाग लिया।सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को संबंधित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =