गंगासागर || प्रणव सांस्कृतिक मेला और विशेष गंगा आरती का आयोजन

सुप्रकाश चक्रवर्ती, कोलकाता। गंगासागर द्वीप के निकट भारत सेवाश्रम संघ के ग्रामीण सेवा केंद्र मन्मथपुर प्रणब मंदिर द्वारा चार दिवसीय प्रणब संस्कृति मेला और एक विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया।मकर संक्रांति के अवसर पर
गंगा आरती दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप ब्लॉक में बंशतला खेयाघाट के पास कलनागिनी नदी के किनारे आयोजित की जाती है।

मकर संक्रांति की शाम से गुरुवार तक इस फैंसी आरती को देखने के लिए सैकड़ों लोग कालनागिनी नदी के दोनों तटों पर जमा होते हैं। भारत सेवाश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणवानंदजी महाराज की 129वीं जयंती के अवसर पर पहले दिन 1001 दीपक जलाकर आरती की गई.

इसके बाद माताओं ने 129 धूपबत्ती, 129 मशालें और 129 मंगल द्वीप जलाकर वैदिक शांति यज्ञ में भाग लिया। विशेष आकर्षण इस गंगा आरती को देखने के लिए दूर-दूर से हजारों लोग शामिल होते हैं। संघ भिक्षु स्वामी सर्वात्मानंदजी महाराज, स्वामी अन्नेशानंदजी एवं स्वामी परसरानंदजी महाराज ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

रवीन्द्र ग्राम पंचायत की मुखिया माधुरी घोरामी और उप मुखिया शुबोजीत मंडल उपस्थित थे। आयोजन में बांसतला बाजार समिति, बिबाड़ी संघ, मन्मथपुर हिंदू मिलन मंदिर एवं गिरिचक श्री श्री विशालाक्षमी एवं हरि मंदिर समिति ने सहयोग किया.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 1 =