गंगासागर मेला: पुण्य स्नान शुरू, अब तक 55 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप में चल रहे पवित्र गंगासागर मेले में आस्था का जन सैलाब उमड़ रहा है। एक जनवरी से सोमवार देर शाम तक 55 लाख लोग डुबकी लगा चुके हैं। इस बार पुण्य स्नान का समय मंगलवार सुबह 6.50 बजे शुरू हुआ, जो बुधवार सुबह 6.58 तक जारी रहेगा।

पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि केंद्र सरकार गंगासागर को राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि गंगासागर मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद किए गए हैं। सोमवार को तीसरे दिन भी सागर तट पर भव्य सागर आरती का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि गंगासागर मेले की व्यवस्था पहले से काफी बेहतर हुई है, जिसके कारण कई लोग सागर तट में आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो रही है। मंदिर से लेकर सड़क, बिजली से लेकर सफाई पर विशेष जोर दिया गया है।

सुदंरवन पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने कहा कि मेले की सुरक्षा के लिए 13 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वॉच टावर, ड्रोन के माध्यम से चौबीसों घंटे पेट्रोलिंग चल रही है।

तीन श्रद्धालुओं की मौत

गंगासागर में स्नान करने आए तीन श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इनकी पहचान यूपी के अवधेश तिवारी (55) और राजेश्वर, हरियाणा निवासी देव (57) के रूप में हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =