हुगली : नेहरू युवा केन्द्र हुगली के अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) की जिला परियोजना अधिकारी रीमा सामतं के नेतृत्व में हुगली जिले के सभी गंगा दूतों ने अंतर राष्ट्रीय योग दिवस 2021 का पालन करते हुए योग के माध्यम से सभी को निरोग रहने का संदेश दिया। हालांकि इस दौरान कोरोना विधि का पूरी तरह से पालन करते हुए घरों से योग करने को प्राथमिकता दी गई। वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति में योग प्राचीन काल से ही विद्यमान है। आधुनिक युग में भी इसकी महत्ता कम नहीं हुई है। पूरी दुनिया इसे आजमा कर लाभ उठा रही है।