हुगली, संवाददाता : नेहरू युवा केंद्र हुगली के साथ संचालित नमामि गंगे परियोजना द्वारा अपने उद्देश्यों और वातावरण को हरभरा बनाने के लिए आज जिला परियोजना अधिकारी रीमा सामंत की उपस्थिति में जनपद के चरसुन्दलपुर विकास खण्ड के ग्राम पर गंगादूतों, व स्थानीय युवतिओ के साथ गंगा पार्क व विभिन्न स्थानों पर स्थानीय छायादार पौधों का सघन पौधरोपण कर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आयोजन के उपरान्त गंगा माँ के प्रति सेवालीन सभी सहयोगियों के साथ बैठक कर मानसून सत्र में गंगा तट की वास्तविक स्थितियों से युवाओं द्वारा रूबरू कराया गया। गंगादूतों द्वारा जलस्तर के बढ्ने से आम जन लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव से भी अवगत कराया गया।
परियोजना अधिकारी द्वारा पर्यावरण के प्रति गंगादूतों को सवेदनशील करते हुये सभी सदस्यों को गंगा के बढ़ते जलस्तर से सुरक्षित रहने व नित आए श्रद्धालुओं को गहराई में जाने से जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया व रोपित पौधों के संरक्षण की पूर्ण ज़िम्मेदारी से सुरक्षा करने की अपील की गयी। गंगा दूत द्वारा परियोजना के साथ जुड़कर हो रहे पर्यावरणीय बदलाव के बारे में सभी युवाओं के मध्य अपने विचार प्रस्तुत किए गए।