खड़गपुर व हावड़ा के बीच शनिवार को दुआ स्टेशन के नजदीक हुए हृदय विदारक में तीन गैंग मैन की मौत हो गई । यानि रेल महकमे को हादसे से सुरक्षित रखने की कवायद में खुद गैंग मैन ही दुर्घटना का शिकार हो गए । तमाम सुरक्षा मानकों के बावजूद यह दुर्घटना कैसे और क्यों हुई , इसका पता तो गहन जांच के बाद ही लग पाएगा । लेकिन सच्चाई यही है कि अक्सर गैंग मैन इस तरह हादसे का शिकार होते रहते हैं ।
भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मेरे ख्याल से गैंग मैन को अनिवार्य ड्रेस कोड की सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। सभी गैंग मैन को रेडियम युक्त लाल रंग का जैकेट दिया जाना चाहिए। जिससे वे दूर से ही नजर आ जाए और समय रहते सुरक्षा उपाय किए जा सके । सामान्य ड्रेस में रहने से विभर्म की स्थिति उत्पन्न हो जाती है , जो हादसे का कारण बन जाते हैं ।
इसलिए गैंग मैन की सुरक्षा का पूरा प्रबंध रेल महकमे को करना चाहिए। इसी के साथ गैंग मैनों को समय – समय पर सेफ्टी ट्रेनिंग भी दी जानी चाहिए , जिसके तहत उन्हें इस बात का प्रशिक्षण दिया जाए कि आपदा और हादसे की स्थिति में वो कौन सा तात्कालिक कदम उठा कर अपनी जान बचा सके ।