Future plans made in the annual general meeting of Belda regional unit of Medinipur Coordination Organization

मेदिनीपुर समन्वय संस्था की बेलदा क्षेत्रीय इकाई की वार्षिक महासभा में बनी भविष्य की योजना

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था’ मेदिनीपुर समन्वय संस्था की बेलदा क्षेत्रीय इकाई की तीसरी वार्षिक आम बैठक पश्चिम नारायणगढ़, दांतन-1, दांतन-2, मोहनपुर, केशियाड़ी ब्लॉक के कई प्रमुख लोगों की उपस्थिति में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत टीआई कॉलेज में ध्वजारोहण और उद्घाटन गीत से हुई।

बेलदा कॉलेज के प्राचार्य चन्द्रशेखर हाजरा समारोह ने विधिवत उद्घाटन किया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रधानाध्यापक सूर्यकांति नंदा ने स्वागत भाषण दिया।

सम्पादकीय रिपोर्ट सचिव पुलक पात्र ने प्रस्तुत की। आय-व्यय लेखा कोषाध्यक्ष सत्रजीत जाना ने प्रस्तुत किया और रिपोर्ट पर डॉ. रंजन शास्मल, तपन पहाड़ी, केंद्रीय समिति के संयुक्त सचिव अमित कुमार साहू और सह-कोषाध्यक्ष अमिय बरन माईती सहित 11 प्रतिनिधियों ने ने चर्चा की।

एकत्रित प्रतिनिधियों के सामने मेदिनीपुर समन्वय संस्था और मेदिनीपुर भवन के विकास की कहानी प्रस्तुत की। प्रख्यात शिक्षक जन्मेजय साहू, लोक कवि परेश बेरा, बेलदा गंगाधर अकादमी के प्राचार्य कार्तिक आचार्य और अन्य ने सभा संबोधित किया।

Future plans made in the annual general meeting of Belda regional unit of Medinipur Coordination Organization

इस अवसर पर भगवती देवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा, कलाकार सुधीर माईती, शिक्षक और सांस्कृतिक उप-समिति के संयोजक अंजन चंद्र, पर्यावरण उप-समिति के संयोजक हरिपद पात्र, पत्रकार विश्वसिंधुदे और अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम मंच से प्रख्यात शिक्षक मृत्युंजय जाना एवं सावित्री सरकार को सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख शिक्षा प्रशासक प्रदीप कुमार पति ने की। अखिलबंधु महापात्र और स्वपन घोष ने सभा का संचालन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − 2 =