रेल कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा को कोष विमुक्त

खड़गपुर ब्यूरो : दक्षिण पूर्व रेलवे के कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु रेलवे प्रशासन ने सेंट्रल एस बी एफ फंड से 5,68,44,000 रुपए टेक्निकल स्कॉलरशिप के लिए प्रदान की स्वीकृति प्रदान की।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि आज गार्डनरिच में सेंट्रल एसबीएफ फंड कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सह चेयरमैन सीएसबीएफ कमेटी श्रीमती महुआ वर्मा की अध्यक्षता में गार्डनरिच में सेंट्रल कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

उक्त बैठक में ओ बी सी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रतिनिधि के बतौर कृष्ण मोहन प्रसाद ने भाग लिया।

उक्त बैठक में रेलकर्मियों के बच्चों को टेक्निकल स्कॉलरशिप के लिए चारों रेलवे मंडलों यथा चक्रधरपुर, आद्रा, रांची एवं खड़गपुर के लिए संवर्ग तीन में 8874000 रुपए , संवर्ग दो के लिए 53,28,000 रुपए एवं संवर्ग एक के लिए 4,26,42000 रुपए प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों रेलवे मंडलों में कार्यरत महिला कर्मचारियों के सशक्तीकरण के लिए कुल 3500000 रुपए जारी किए गए। रांची रेलवे मंडल के रेलकर्मियों के बच्चों के बीच टैलेंट हंट की प्रतियोगिता आयोजित करने की किए 3,58,000 रुपए जारी किए गए।

Funds released for education of children of railway employees

रेल कर्मियों के परिजनों के बच्चों के सांस्कृतिक उत्थान के लिए आद्रा मंडल में इंटर डिविजनल कल्चर प्रतियोगिता का आयोजन के लिए तीन लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कि गई।

खड़गपुर मंडल के द्वारा चिल्ड्रन कैंप का आयोजन करने के लिए कुल 12,53,051 रुपए की स्वीकृति की गई । उक्त बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन एवं एसटी एसी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =