यादों की दराज से … : शर्मिला टैगोर के बिना हुई थी मेरे सपनो की रानी गाने की शूटिंग

श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’

आज का किस्सा एक बेहद लोकप्रिय गाने को लेकर है। गाने के बोल है – ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू …।’ इस गाने में परदे पर हम तीन कलाकारों को देखते हैं। एक राजेश खन्ना दूसरा सुजीत कुमार, दोनों जीप पर सवार हैं। राजेश खन्ना गाना गा रहे हैं और सुजीत कुमार जीप चला रहे हैं और तीसरीं हैं फिल्म की अभिनेत्री शर्मिला टैगोर। तो किस्सा यूं है कि इस गाने में राजेश खन्ना दार्जिलिंग के ट्वाय ट्रेन पर बैठी शर्मीला टैगोर को देखकर गाना गा रहे हैं। पर हकीकत में शूटिंग के वक्त शर्मीला टैगोर थी ही नहीं। फिल्म के निर्देशक शक्ति सामंत ने सिर्फ राजेश खन्ना और सुजीत कुमार के साथ अपनी जरूरत भर का ट्वाय ट्रेन के शाट का फिल्मांकन किया। अब बताता हूं कि शर्मीला टैगोर शूटिंग में क्यों उपस्थित नहीं थीं। कारण ये था कि शर्मीला टैगोर किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से दार्जिलिंग जा नहीं पाई थी।

इसलिए निर्देशक ने उनके बिना ही गाने की शूटिंग कर ली। फिर बंबई में स्टूडियो में ही शर्मीला वाले हिस्से की शूटिंग कर जोड़ दिया। और इस तरह तैयार हो गया गाना, जिसे हमने और आपने पर्दे पर देखा। तो अब आप जब भी इस गाने को टीवी स्क्रीन पर या मोबाइल पर देखेंगे तो ऊपर कही बात की हकीकत आप आसानी से समझ जाएंगे। चलते चलते, बताता चलूं कि ‘आशिकी’ फिल्म में दर्शकों ने अभिनेता राहुल राय की आवाज सुनी वो उनकी नहीं बल्कि वो आवाज आदित्य पंचोली की थी।वैसे पहले सचिन पिलगांवकर को इस काम के लिए अनुबंध किया गया था। पर बाद में आदित्य पंचोली ने सारी डबिंग की। लीजिए आज का समय यही पूरा हुआ। अब आज्ञा दें फिर मिलते हैं … आप सब व्यस्त रहें, मस्त रहें और स्वस्थ रहें …..।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =