खड़गपुर ब्यूरो: पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था’ खड़गपुर अल्पसंख्यक कल्याण समाज द्वारा पंचबेड़िया में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का प्रथम चरण आयोजित किया गया I जिसके तहत 18 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। शिविर अपने प्रथम चरण में था।
शिविर में प्रोफेसर शेख असलम अहमद, प्रमुख समाजसेवी मुदस्सर आरिफ, शेख मुस्ताक, अरबाज अहमद, मोहम्मद सिराज अली, शेख अनवर, शेख मतीउल्लाह, शेख खांडू, मोहम्मद शमीम खान, मोहम्मद सगीर अहमद समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
पूरे कार्यक्रम का संचालन खड़गपुर अल्पसंख्यक कल्याण समाज के सचिव गुलाम आशिक ने किया। वक्ताओं ने कहा कि पुनः निशुल्क स्वास्थ्य मेला शिविर का दूसरा चरण 15 दिसंबर को इमलीतला स्थित मॉडर्न स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में कोलकाता के बीपी पोद्दार अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक मुख्य रूप से हार्ट उपचार समेत मरीजों का निशुल्क इलाज करेंगे। इसके अलावा उस दिन शिविर में दंत चिकित्सा, नेत्र जांच, विभिन्न रक्त जांच और रक्तचाप समेत विभिन्न उपचार निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
जो लोग उपचार कराने के इच्छुक हैं, वे 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक शिविर में अपना नाम पंजीकृत कराएं और अपनी विभिन्न बीमारियों के बारे में प्रख्यात डॉक्टरों से सलाह लें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।