मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक पिकअप वैन और मोटर चालित रिक्शा की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह हादसा हबीबपुर थाना क्षेत्र के गोलबाड़ी में बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। दुर्घटना में मारे गए लोग लांसा में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद से मणिकोरा लौट रहे थे। सभी एक मोटर चालित रिक्शा पर सवार थे।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान अभिजीत हांसदा (4), सुकुरमोनी महतो (35), सुकुमार टुडू (40) और अमल महतो (40) के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार साव ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान इन लोगों की मौत हो गई। रिक्शा के चालक ने कथित तौर पर शराब पी हुई थी। इस हादसे के बाद भीड़ ने पिकअप वैन के चालक की पिटाई कर दी।