जाली दस्तावेज के जरिए सामान भेजने के मामले में चार गिरफ्तार

कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने जाली दस्तावेजों के आधार पर माल भेजने के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डीआरआई ने एक बयान में कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर निदेशालय के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह ”कंटेनर फ्रेट स्टेशन” से एक कार्गो को पकड़ा, जिसे जाली दस्तावेज के आधार पर नेपाल की कंपनी को भेजे जाने के लिए निकाला जा रहा था।

बयान के मुताबिक, दस्तावेज में दावा किया गया था कि कार्गो में कम्प्यूटर से संबंधित सामान है। हालांकि, जांच में पाया गया कि इसमें प्रसाधन (टॉयलेटरीज) और सिगरेट ले जायी जा रही थी, जिसकी कीमत लगभग 16.31 करोड रुपये थी।
इसके मुताबिक, इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

2 thoughts on “जाली दस्तावेज के जरिए सामान भेजने के मामले में चार गिरफ्तार

  1. soccer says:

    That is really interesting, You are an excessively skilled
    blogger. I’ve joined your feed and sit up for looking for extra of your great post.
    Additionally, I’ve shared your web site in my social networks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 13 =