तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले भर में पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच का स्थापना दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। 38वां स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पालित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम संगठन के मेदिनीपुर स्थित जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। सुबह जिला कार्यालय में जिला के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिलीप चक्रवर्ती द्वारा संगठन का ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नंददुलाल भट्टाचार्य, जिला सचिव डाॅ. .सुधापद बसु, जिला सह सचिव डॉ. बाबूलाल शासमल, जिला कोषाध्यक्ष संटू ओझा, जिला कार्यालय सचिव डाॅ. विभाष चंद्र पंडा, जिला सचिवालय सदस्य चंद्रशेखर दास, जिला समिति सदस्य अभिजीत दास गोस्वामी, हराधन भूइमाली, डॉ..सुभ्रांशु शेखर सामंत, डॉ. देवब्रत चटर्जी, कंचन भौमिक,
डॉ. स्वपन बेरा, जिला परिषद सदस्य सुदीप खांडा, गणेश सिंह और केंद्रीय विज्ञान परिषद के सदस्यों समेत क्षेत्र के सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के साथ ही शहीद बेदी पर माल्यार्पण और 38 दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम हुआ। यहां मौजूद जिला सचिव डॉ सुधापद बोस ने इस दिन के महत्व पर एक संक्षिप्त भाषण दिया।
शाम को जिला केन्द्र में बाबूलाल शस्मल की अध्यक्षता में आयोजित विज्ञान विषय पर विचार गोष्ठी में डॉ. दिलीप चक्रवर्ती ने अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर संगठन के मेदिनीपुर ग्रामीण विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में चुआडांगा हाई स्कूल विज्ञान सभा के सहयोग से चुआडांगा हाई स्कूल परिसर में झंडा फहराकर, शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवस मनाया गया।
विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष सुदीप कुमार खांडा, सदस्य सरोज मन्ना, विज्ञान परिषद के सदस्य संजय साखा छाबरी, शिव शंकर बकले व अन्य उपस्थित थे। स्थापना दिवस के अवसर पर मेदिनीपुर सिटी साइंस सेंटर में संगठन का झंडा फहराया गया. विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. देवब्रत चटर्जी, जिला उपाध्यक्ष नंददुलाल भट्टाचार्य, जिला सहायक सचिव डॉ. बाबूलाल शस्मल, विज्ञान सचिव केन्द्र सुकुमार साहा, एसोसिएट सचिव सुष्मिता कुंडू, समाचार पत्र संपादक सुकुमार माजी, सुतपा दत्ता, सुकुमार साहा और अन्य उपस्थित थे।
डॉ. बाबूलाल शास्मल और नंद दुलाल भट्टाचार्य ने इस दिन के महत्व पर संक्षेप में प्रकाश डाला। इस संगठन के चंद्रकोणा रोड स्थित विज्ञान केंद्र की पहल के तहत चिन्मय घोष ने सत बांकुड़ा नंबर 5 क्षेत्र कार्यालय परिसर में झंडा फहराया। जहाँ केंद्र अध्यक्ष अमर घोष, कनाईलाल सिंह समेत अन्य मौजूद थे। इस दिन दो मेडिकल छात्र राहुल सिंह एवं राकेश सिंह ने विज्ञान मंच की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। जिले के अन्य हिस्सों में भी यह दिन गंभीरता से मनाया गया I इस मौके पर विज्ञान मंच के कार्यालयों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया।