नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व गाजियाबाद के पूर्व सांसद जनरल (रिटायर्ड) वी.के. सिंह को मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त होने पर दिल्ली के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर बाबा खड्गसिंह मार्ग कनॉट प्लेस वाले हनुमान मंदिर के मुख्य महंत पूज्य सुरेश शर्मा जी के साथ ही अन्य लोगों ने भी शुभकामनाएं दी।
ज्ञातव्य हो कि मुख्य महंत जी ने पहले ही आर्शीवाद देते हुए माननीय वी.के. सिंह का भविष्यवाणी कर दिए थे की आप बीजेपी दल में फिर से किसी बड़े पद पर या कही का राज्यपाल बनने जा रहे हैं और कुछ ही दिनों में ही ये सच साबित हुआ तो माननीय वी.के. सिंह ने आकर पूज्य महंत जी से पुनः मिलकर आर्शीवाद लिए।
पूज्य महंत जी के साथ ही बलबीर सिंह चौहान, बृजेश पांडेय, अजय शर्मा, केवल किशन वर्मा, एस.के. गोयल के साथ ही डॉ. विक्रम चौरसिया व अन्य लोगों ने भी बधाई देते हुए खुशी जाहिर किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।