तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : 40 से अधिक स्वास्थ्य, विज्ञान, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा और स्वयंसेवी संस्थानों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मिलकर ‘अभया मंच मेदिनीपुर’ का गठन किया।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विवेक विकास मंडल को मंच का अध्यक्ष चुना गया।
वहीं, संयोजक के रूप में क्रमशः चिकित्सक डॉ. दीपक माईती, प्रोफेसर डॉ. प्रसेनजीत आचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता मधुमिता भुइयां सरकार और रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता सुदीप कुमार खांडा को चुना गया।
सभा में मुख्य वक्ता के रूप में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ. कृष्णेंदु रॉय ने आलोच्य विषय पर अपने विचार प्रकट किए। साथ ही मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स फोरम, रेजिडेंट डॉक्टर्स फोरम, डॉक्टर्स फॉर डेमोक्रेसी के प्रतिनिधियों ने भी वक्तव्य रखा।
सभा में विद्यासागर विश्वविद्यालय शिक्षक समिति के प्रतिनिधि के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर प्रसनजीत आचार्य तथा विजयवाड़ा में रैगिंग के कारण असामयिक मौत का शिकार हुए नवागंतुक कृति छात्र सौरदीप चौधरी के पिता मेदिनीपुर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के प्रमुख डॉ. सुदीप चौधरी और अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इन्होंने भी समाज की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। आरंभ में मेदिनीपुर नाट्य संयोजन मंच द्वारा फीनिक्स नाटक का मंचन, तालम द्वारा नृत्य एवं नृत्य वितान के विद्यार्थियों व शायरी चक्रवर्ती द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया।
बैठक के अंत में मशाल जलाकर न्याय हासिल करने की शपथ ली गयी।
अध्यक्षता डॉ सुहास रंजन मंडल, डॉ विवेक विकास मंडल व प्रो रीना पाल ने की। सभा का संचालन डॉ. देबब्रत चटर्जी, मधुमिता भुइंया सरकार और सुदीप कुमार खांडा ने किया। इस सभा में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रदर्शनकारी मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।