उमेश तिवारी, हावड़ा : लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से बंद हावड़ा स्टेशन के अंदर स्थित फुड प्लाजा फिर से खुल गया। यह जानकारी प्लाजा के सीनियर मैनेजर प्रियरंजन मोहंतो ने दी, उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए फिलहाल 85 कर्मचारियों को लेकर फुड प्लाजा खोल दिया गया। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों की संख्या में लगभग 65 फीसदी की कमी हुई है, इसलिए ग्राहक भी कम पहुंच रहे हैं। लॉकडाउन के पहले जहां औसतन 3000 ग्राहक फुड प्लाजा में खाने के लिए रोज पहुंचते थे, वहां अभी ग्राहकों की संख्या घटकर 1000 के आसपास हो गयी है।
उन्होंने कहा कि बंद होने के पहले प्लाजा में कर्मचारियों की कुल संख्या करीब 130 थी, जिनमें 85 कर्मचारियों को फिर से काम पर रखा गया है। ग्राहकों की संख्या बढ़ने से बाकी कर्मचारियों की बहाली फिर से की जायेगी। फुड प्लाजा के अंदर बैठ कर खाने वाले ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टैसिंग बरकरार रहे, इसके लिए दो टेबल के बीच दूरी रखी गयी है। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।