‘अम्फान’ और कोरोना के कहर के बीच धर्म जागरण समन्वय’ ने जरूरतमंदों में बांटी राहत सामग्री

भाटपाड़ा : कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में ‘धर्म जागरण समन्वय’ समिति की ओर से लगातार जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को संस्था की ओर से  कोरोना महामारी और अम्फन तूफ़ान से प्रभावित करीब 1000 परिवारों को खाद्य सामग्रियों (प्रति बैग-22 kg) जैसे-चावल, दाल, आटा, चीनी, सोयाबीन, तेल, नमक, मसाला, आलू व अन्य सब्जियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर समिति के निधि श्री प्रियांगु पांडे सहित धर्म जागरण समन्वय के बैरकपुर के संयोजक राजेन्द्र कुमार साव, सुरेश यादव, अशोक सोनी,प्रदीप पान, उमेश राय, रवि सिंह, आनंद पांडेय, देव यादव, आशीष साव, ओम सिंह, राहुल उपाध्याय, सूरज साव, कुंदन तांती, दीपक पांडेय, शम्भू पांडेय आदि उपस्थित थे।

इस समिति के निधि  की ओर से लॉकडाउन के पहले दिन से लेकर अब तक 26 हजार परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई है। इस अवसर पर समिति के निधि प्रियांगु पांडे ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने का आग्रह किया ताकि कोरोना जैसी महामारी से मिलकर लड़ा जा सके। अम्फान चक्रवात से पीड़ित लोगों के बीच पहुंच कर समिति के लोगों ने सहयोग का हाथ बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − two =