महंगे बिक रहे फूल ! मुश्किल हुई पूजा !!

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : दुर्गा और लक्ष्मी पूजा के बाद कालीपूजा पर भी फूलों के महंगे बिकने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं । बता दें कि कालीपूजा में जोबा के फूल चढ़ते हैं । कोलकाता के मल्लिकघाट से विभिन्न बाजारों में पहुंचे फूल अपेक्षा से काफी अधिक कीमतों पर बिक रहे हैं । प्रमुख विक्रय केंद्रों में शामिल पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट के देवलिया बाजार में जोबा फूल पांच सौ रुपये में एक हजार पीस , गेंदा फूल ८० से १०० रुपये किलो , दोपाटी ८० से ९० रुपये किलो , अपराजिता ३५० से ४०० रुपये किलो तथा रजनीगंधा २८० रुपये किलो की दर से बिके । जिससे लोग बेहद परेशान दिखे , क्योंकि पूजा में इनकी विशेष आवश्यकता पड़ती है । आस – पास के जिलों का यह फूलों का थोक विक्रय केंद्र है । आस – पास के बाजारों में यहीं से फूल पहुंचते हैं ।

दूसरी ओर कोरोना काल और लॉक डाउन की वजह से लोगों की माली हालत बेहद तंग है । कारोबार और उद्योग धंधों पर भी ग्रहण लगा हुआ है । सारा बांग्ला फूलचासी व फूल व्यवसायी समिति के महासचिव नारायण चंद्र नायक ने कहा कि अचानक ठंड पड़ जाने से फूलों की फसल को नुकसान पहुंचा है । इसी के चलते फूल महंगे बिक रहे हैं । जल्द ही स्थिति सुधरने की उम्मीद की जा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =