कोलकाता : महानगर में बढ़ते कोरोना मामले के बीच यहां पांच महीने के एक नवजात की कोरोना से मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए उक्त नवजात का हरिदेवपुर में होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार देर शाम उसकी स्थिति बिगड़ गई। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार जन्म से ही शिशु को हृदय संबंधी कुछ समस्या थी। मुकुंदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इस महीने की शुरुआत में शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने कहा कि उसे ठीक होने के लिए हार्ट सर्जरी की जरूरत है। इसकी तैयारी भी की गई थी। इस बीच शिशु के कोरोना संक्रमित होने के चलते सर्जरी की तारीख को टाल दिया गया।
चिकित्सकों की सलाह के अनुसार बच्चे का इलाज घर पर किया जा रहा था लेकिन शुक्रवार शाम के बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई। नवजात के पिता ने बताया कि शुक्रवार शाम के बाद से बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद जिस अस्पताल में सर्जरी होने वाली थी वहीं संपर्क किया।
किन्तु अस्पताल की तरफ से कहा गया कि वहां कोरोना का इलाज नहीं होता है। अस्पताल की तरफ से परामर्श दिया गया कि स्वास्थ्य विभाग से बात करें। दावा है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शिशु को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने को कहा गया। वहां ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।