कोलकाता: पश्चिम बंगाल उत्तर दिनाजपुर जिले (North Dinajpur district) में एक आरोपी ने उसे ले जा रहे दो पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी जिसमें दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वारदात जिले के पंजीपारा इलाके में आज सुबह की है। उत्तर बंगाल के आईजीपी राजेश कुमार यादव ने बताया कि हमले के बाद आरोपी भागने में सफल रहा है।
आईजीपी ने बताया कि आज सुबह महिला समेत तीन आरोपियों को इस्लामपुर कोर्ट से रायगंज सुधार गृह वापस ले जाया जा रहा था। इस बीच रास्ते में एक पुरुष आरोपी शौच के लिए वाहन से उतरा और फिर उसने पुलिस एस्कॉर्ट पार्टी पर अचाकन गोलीबारी कर दी, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से पैदल भागा है। उन्होंने कहा, हम यह जांच कर रहे हैं कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया।
घायल पुलिसकर्मियों को सीने में तीन गोलियां लगीं हैं और उन्हें पहले इस्लामपुर उप-जिला अस्पताल लाया गया। उनकी हालत बिगड़ने पर बाद में उन्हें सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल भेज दिया गया है। चिकित्सकों की टीम उनका ईलाज कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।