कोलकाता। महानगर के कोल्हू टोला स्ट्रीट इलाके में सोमवार को चार मंजिला मकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग की ख़बर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल के 20 वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक आग का पता सुबह करीब 11 बजे चला था, हालांकि अभी तक आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
बता दें कि यह इलाका पूरी तरह से व्यापारिक इलाका है और इस इलाके में गोदाम और दुकान हैं। यह घनी आबादी वाला इलाका है। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। अग्निशमन मामलों के मंत्री सुजित बोस ने कहा कि कपड़े के गोदाम में आग लगी है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने या गोदाम में किसी के फंसे होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।