सिलीगुड़ी। फूलबाड़ी में एक डिटर्जेंट बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार रात आग लग गयी। आग की तपिश से वेल्डिंग की ढलाई का छट टूट कर गिर गया। आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल गाड़ियां रात भर जद्दोजहद करती रही। आखिरकार करीब दस घंटे की मशक्कत के बाद तड़के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
शनिवार की शाम जब फैक्ट्री बंद हुई तो मजदूरों ने फैक्ट्री के अंदर से धुआं निकलते देखा और देखते ही देखते आग धू-धू कर जलने लगी। पहले तो फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, फिर एक-एक कर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और युद्धकालीन स्तर पर काम किया व भोर होने तक आग बुझाने में लगी रही। फैक्ट्री मालिकों के मुताबिक करीब 8 से 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
फैक्ट्री के अधिकारियों ने शुरू में अनुमान लगाया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। हालांकि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चला है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।