बांग्लादेश : रोहिंग्या शिविर में लगी आग, 400 झुग्गियां, दुकानें राख

ढाका : बांग्लादेश में कॉक्स बाजार जिले में रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविर में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 400 झुग्गियां और दुकानें जलकर खाक हो गईं। संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उसने बताया कि कॉक्स बाजार जिले के कुतुपालॉन्ग के लम्बाशिया शिविर में मंगलवार सुबह आग लग गई। म्यांमार की सीमा से लगते इस जिले में 10 लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं। वे सीमा पार करके बांग्लादेश पहुंचे हैं। क्षेत्र के मुख्य सरकारी अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे के भीतर आग बुझा दी।

आग लगने के कारण की तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन स्थानीय मीडिया ने कहा है कि एक दुकान में रखे सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लगी हो सकती है। ज्यादातर शरणार्थी म्यांमा से भागकर वहां पहुंचे हैं। 2017 में रोहिंग्या विद्रोही समूह के हमले के बाद म्यांमा की सेना ने भयंकर कार्रवाई की थी। म्यांमार की सेना पर बड़े पैमाने पर बलात्कार करने, नरसंहार करने और घरों को जलाने के आरोप हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + ten =