अलीपुरद्वार, (न्यूज़ एशिया) : अलीपुरद्वार शहर के मध्य में स्थित न्यूटाउन में आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस आगलगी की घटना से आठ दुकानें और एक घर जलकर खाक हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं, इसमें लगभग एक करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया यह घटना गत आधी रात को हुई। इसके तुरंत बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस एवं दमकल विभाग को दी।
सूचना पाकर अलीपुरद्वार फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों का दावा है कि सड़क पर लगे बिजली के खंभे में सबसे पहले आग लगी। इसके बाद वह फैलती चली गई। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।