कोलकाता। कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों को इमारत खाली करानी पड़ी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
अधिकारी ने बताया कि कस्बा इलाके में स्थित मॉल में दोपहर 12 बजकर करीब 15 मिनट पर लगी आग को बुझाने के लिए 10 दमकल वाहनों को भेजा गया। इसके बाद वे आग बुझाने में जुट गये।
अधिकारी ने बताया, ”इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन अभियान जारी है। कुछ अग्निशमन कर्मी ऑक्सीजन मास्क पहनकर इमारत में दाखिल हुए हैं।”
कोलकाता यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरा इलाका धुएं से भर गया है और मॉल के सामने यातायात नियंत्रित कर दिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।