फ़िल्म निर्देशक दिलआवेज़ खान का जलवा बरकरार

समस्तीपुर : फ़िल्म निर्देशक दिलआवेज़ खान किसी परिचय के मोहताज नहीं है, हिंदी फिल्म “कहर” से बतौर सहायक निर्देशक के तौर पर अपनी कैरियर की शुरुआत करने वाले दिलआवेज़ खान ने जानी दुश्मन, बिल्ला नम्बर 786,वीर जारा, नो इंट्री, धूम धड़ाका, गीता मेरा नाम, ए फसा, दुश्मनी, हुस्न, जैक एन झौल, जाना, आतंकराज, टॉवर हाउस, द रिवेंज, शहीद-ए-कारगिल, महिमा काशी विश्वनाथ की, अनलिमिटेड नशा, दिल लगाकर देखो सहित कई फिल्मों एवं टेलीविजन सीरियल में बतौर मुख्य सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है। बिहार के गया जिले के हमज़ापुर, शेरघाटी के रहने वाले दिलआवेज़ खान बचपन से ही फ़िल्म में काम करना चाहते थे।

उनके चाचा अली खान बहुत ही मशहूर फ़िल्म अभिनेता हैं जो विलेन के रूप में सुप्रसिद्ध हैं। दिलआवेज़ खान भी एक्टर बनने के लिए मुंबई गये और फ़िल्म उद्योग में अपना कैरियर तलाशने लगे। उन दिनों सुप्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक राजकुमार कोहली सन्नी देओल के साथ फ़िल्म “कहर” की तैयारी कर रहे थे उनकी नज़र दिलआवेज़ खान की ओर गया उन्होंने कहा कि फिलहाल तुम मेरे साथ कहर फ़िल्म में बतौर सहायक निर्देशक काम कर सकते हो। दिलआवेज़ खान ने हां कर दी और काम शुरू कर दिया, उसके बाद इनके टैलेंट को देखते हुए राजकुमार कोहली ने अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट फ़िल्म- जानी दुश्मन- सुपरस्टार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, सन्नी देओल, मनीषा कोईराला के साथ करना चाहते थे।

उस फिल्म में इन्हें मुख्य सहायक निर्देशक के साथ ही साथ इनकी स्क्रिप्ट राइटिंग की समझ को देखते हुए स्क्रिप्ट राईटिंग ग्रुप में भी शामिल किया गया। इस तरह से ये आगे बढ़ते गये। कई फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने वाले दिलआवेज़ खान को भोजपुरी फिल्म साली बड़ी सतावेली का ऑफर मिला, इस फ़िल्म में अपनी साली रानी चटर्जी को लेने का निर्णय किया। फ़िल्म में रवि किशन पति, रिंकू घोष पत्नी एवं रानी चटर्जी को साली का रोल दिया गया। आपको बता दें कि रियल लाइफ में भी रानी चटर्जी दिल आवेज़खान की साली है। साली बड़ी सतावेली फिल्म ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया।

दिल आवेज़ खान ने हिंदी फिल्मों में सहायक निर्देशक और मुख्य सहायक निर्देशक के रूप में अनगिनत फिल्मों में काम किया। कई टेलीविजन सीरियल जैसे – कभी आये ना जुदाई, कहता है दिल, काँच, ख्वाहिशें हजारों, रेशमा, अनकहे जज्बात, तक़दीर आदि प्रमुख है। दिलआवेज़ की भोजपुरी फिल्म – मच गईल ग़दर प्यार में, सबक़ द लेसन, रेनबो और झोला छाप डॉक्टर बनकर प्रदर्शन के लिए तैयार है, बहुत ही जल्द फ़िल्म रिलीज़ होने की उम्मीद है। दिलआवेज़ खान ने बताया कि 2022 में कई नये प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, सब कुछ ठीक ठाक रहा तो हमारी टीम हंगामा मचाने के लिए अभी से ही बेक़रार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − two =