उमेश तिवारी, हावड़ा। Kolkata Desk : कोविद-19 से मुकाबले के लिए अब सामने आया है बेलूरमठ। उल्लेखनीय है कि पहले से ही बेलूरमठ प्रशासन के द्वारा मठ में सेफ होम खोलने की घोषणा की गई थी और आज इसका विधिवत् उद्घाटन भी कर दिया गया। 50 बिस्तरों वाले इस सेफ होम में 1 जून से रोगियों की भर्ती चालू हो जायेगी।
शनिवार को मठ के नियमानुसार श्री श्री ठाकुर और श्रीमां के पूर्जा अर्चना के उपरांत विधिवत् इसका उद्घाटन कर दिया गया। सारदा पीठ के सचिव स्वामी दिव्यानन्द व अन्य संन्यासियों ने आकर पूरी व्यवस्था देखी। कुल मिलाकर रामकृष्ण मठ व मिशन द्वारा निर्मित इस सेफ होम में बेलूर व इसके आसपास अंचलों के लोग कोविड अवस्था में आश्रय ले सकते हैं।