Femina Miss India West Bengal digitally arrested, duped of Rs 99,000 by posing as CBI officer

फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल हुईं डिजिटल अरेस्ट, CBI अधिकारी बनकर 99 हजार रुपए ठगे

कोलकाता। फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल शिवांकिता दीक्षित (Shivantika Dixit) को सीबीआई अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों ने दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया। उन पर मनी लांडि्रंग और बच्चों के अपहरण की रकम भेजने के नाम गिरफ्तार करने की धमकी दी गई। घटना के बाद से वो दहशत में हैं। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

मानस नगर निवासी शिवांकिता दीक्षित वर्ष 2017 मेंं फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रहीं। मंगलवार शाम तकरीबन चार बजे उनके पास कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। कहा कि आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम पर दिल्ली में एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया।

खाते में मानव तस्करी, मनी लांडि्रंग और 24 से अधिक बच्चों के अपहरण करके उनके परिजन से ली गई फिरौती की रकम स्थानांतरित की गई। साइबर ठगों ने कहा कि वह उनकी मदद के लिए कॉल कर रहे हैं।

अगर, वो सहयोग नहीं करेंगी तो कार्रवाई कर दी जाएगी। उन्हें फोन भी नहीं काटने दिया। व्हाटस एप के बाद वीडियो कॉल भी किया गया। इसमें कई पुलिस अधिकारी बैठे नजर आ रहे थे। उनसे कमरा बंद करके बातचीत के लिए बोला गया।

परिजन को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इससे वो दहशत में आ गईं। 99 हजार रुपये एक खाते में आनलाइन ट्रांसफर कराने के बाद भी रकम मांगी गई। उन्होंने पिता संजय दीक्षित को जानकारी दी। इस पर साइबर सेल में शिकायत की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =