तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर नगरपालिका वार्ड सात के श्री कृष्णपुर स्कूल मैदान में विरल महाजागतिक ब्लू मून दिखाने की व्यवस्था की गई । इसका आयोजन जतीन मित्रा स्मृति रक्षा समिति की ओर से किया गया था । संध्या सात बजे से शुरू हुई इस व्यवस्था के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने चांद के इस विरल दृश्य को देखा और रोमांचित हुए। खास तौर से बच्चे इसे देख कर मुग्ध होते रहे।
इसे देखने वालों में स्कूल और कॉलेज के छात्रों की खासी संख्या रही । मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में जतीन मित्रा स्मृति रक्षा समिति के सचिव कल्याण दे , अरिंदम सांतरा आदि शामिल रहे । आयोजन के औचित्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को खगोलीय घटनाओं से अवगत कराना जरूरी है । क्योंकि इससे उनमें नई वैग्यानिक सोच विकसित होती है । इसके अभाव में युवा इससे वंचित रह जाते हैं । ऐसे दृश्य बच्चों और स्कूली छात्रों को खगोलशास्त्र के बारे में जानने को अभिप्रेरित करते हैं ।