तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में खेतीबारी के लिए नहर अत्यंत जरूरी है । नहर और जलाशय लहराएंगे तो ही किसान खुशहाल जीवन व्यतीत कर पाएंगे । इस भावना और मांग के साथ गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कांथी के शहीद मातांगिनी ब्लॉक स्थित बी डी ओ दफ्तर के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। कृषि जमीन बचाओ कमेटी की ओर से किए गए इस कार्यक्रम के अंत में छह सूत्री मांग पत्र भी दफ्तर में जमा कराया गया। जिसके तहत खारूई -1 ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्रामीण नहर सहित मिर्जापुर व बापुर खाल का पूर्ण संस्कार करने की मांग की गई।
वहीं अवैध मछली झील के खिलाफ अविलंब निर्णायक कार्रवाई की मांग भी की गई। स्मार पत्र में सिंचाई और जल निकासी व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने की मांग पर भी जोर दिया गया । प्रतिनिधि मंडल में कमेटी की ओर से सुभाष दे , स्वपन दास , अमिताभ बारी तथा अशोक दास आदि शामिल रहे । किसानों ने आरोप लगाया कि सिंचाई सुविधा और जल निकासी व्यवस्था के अभाव में हर साल इलाके की धान , सब्जी और मछली की फसल को काफी नुकसान होता है ।