तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : केंद्र सरकार की नई विद्युत व कृषि नीति के खिलाफ सोमवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले में किसानों ने व्यापक आंदोलन किया। आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किया गया। जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन सारा भारत किसान व खेत मजदूर संगठन के बैनर तले किया गया ।जिले के पांशकुड़ा , भोगपुर , मेचेदा , नीमतौड़ी , एगरा तथा मयना समेत जिले के २० स्थानों पर धरना – प्रदर्शन किया गया । नेतृत्व देने वालों में जिला नेता जगदीश साहू , उत्पल प्रधान , विवेक राय व प्रबीर प्रधान आदि शामिल रहे।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा ऐतिहासिक किसान आंदोलन को छह महीने से अधिक समय हो गए । इस आंदोलन में पांच सौ से अधिक किसान शहीद हो गए लेकिन केंद्र सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। जन विरोधी नीति जारी है लेकिन केंद्र सरकार को अपने रवैये से बाज आना होगा। अन्यथा राष्ट्र व्यापी निर्णायक आंदोलन छेड़ा जाएगा।