खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट प्रखंड के खन्याडीही ग्राम पंचायत के गजई मौजा में अवैध रूप से मछली पकड़ने से रामचंद्रपुर-मनोहरपुर-बोक्सीताला आदि पांच-छह गांवों के खेतों में अभी भी घुटने भर पानी है। किसान आगामी बोरो सीजन की बुवाई नहीं कर सके।मौजों से पानी तत्काल हटाने और सीड बेड के निस्तारण की मांग को लेकर प्रखंड के बीडीओ को सामूहिक हस्ताक्षर के साथ ज्ञापन सौंपने के बाद बीडीओ ईव्स मालिक को बुलाकर ई-मेल कर ग्राम पंचायत के मुखिया को तत्काल बैठक के लिए ई-मेल भेजते है।
मालिक और किसानों को बैठक से व्यवस्था कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इसी तरह ग्राम पंचायत के मुखिया ने आज भेड़ी मालिकों और किसानों की संयुक्त बैठक बुलाई लेकिन भेड़ी मालिक के नदारद रहने के कारण कोई फैसला नहीं हो सका। ब्लॉक को संयुक्त वीडियो बैठक में लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। बैठक में करीब दो सौ किसान शामिल हुए। कृषक संग्राम परिषद की खन्याडीही ग्राम पंचायत शाखा के संयुक्त सचिव सलिल खंडरा व मोहन दास ने कहा कि अगर एक-दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान बीडीओ कार्यालय में छापेमारी करने को मजबूर होंगे।