गाजियाबाद।National Desk : नए कृषि कानूनों (New Agricultural Laws) के विरोध में यूपी गेट (UP Gate) पर आंदोलन (Protest) कर रहे किसानों ने बुधवार को हंगामा किया। आंदोलनकारियों ने धरने के 6 माह पूरे होने पर काला दिवस मनाया और केन्द्र सरकार (Central government) का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई। इस दौरान काले झंडे फहराए गए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने काली पगड़ी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।
केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान छह माह से प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी गेट पर धरना प्रदर्शन 26 नवंबर को शुरू हुआ था. 26 मई को प्रदर्शन के छह माह पूरे हो गए हैं। बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पहले ही इस दिन को काला दिवस मनाने की घोषणा कर दी थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान एक स्थान पर इकट्ठा होने लगे। किसान हाथों में काले झंडे लिए थे. किसानों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबारी शुरू कर दी।
किसानों ने कहा कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। यह आंदोलन लोकसभा चुनाव यानी 2024 तक चलेगा। इस बीच कुछ किसान केन्द्र सरकार का पुतला ले आए और इसे जलाने की कोशिश करने लगे। वहां पर मौजूदा पुलिस बल ने किसानों को रोकने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस और किसानों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। इसके बावजूद किसान अपनी रणनीति में सफल हो गए और केन्द्र सरकार का पुतला फूंक दिया।
दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने काली पगड़ी पहनकर सरकार के खिलाफ विरोध जाताया। टिकैत ने कहा कि किसान किसी भी हालत में झुकेगा नहीं, किसानों को बचाने के लिए आंदोलन शुरू किया गया है। एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने किसानों को पुतला फूंकने से रोकने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी केखिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।