फर्जी टीकाकरण मामला : दिलीप घोष का दावा, तृणमूल के पदाधिकारी हैं देबांजन!

Kolkata desk : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने विस्फोटक ट्वीट कर सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाया है कि देबांजन देव दक्षिण कोलकाता तृणमूल के सूचना और प्रोधोगिकी सेल के संयोजक थे, मुझे खबर मिली है कि संगठन से लेकर सरकार तक सभी जगहों पर वो थे। सर्वोच्च नेतागण सब जानते थे। वे जानते थे इसीलिए इतने दिनों तक वह यह सब करता रहा।

सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं, मंत्रियों, विधायकों, सांसदों की फर्जी आईएएस देवांजन देव के साथ फोटो सामने आते ही भाजपा ने तृणमूल के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जैसे ही यह आरोप लगाया, तृणमूल ने दिलीप घोष के विस्फोटक ट्वीट को खारिज करते हुए पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि काँच के घर में बैठकर दिलीप घोष पत्थर फेंक रहे हैं।

सत्ताधारी दल ने जवाबी हमला करते हुए देवांजन के अंगरक्षक की फोटो राज्यपाल के साथ प्रकाशित की है। इसी सिलसिले में कुणाल घोष ने शुवेंदु अधिकारी को घसीटा तथा भाजपा को निशाना बनाया और आरोप लगाया कि कथित तौर पर तिहरे कांड के आरोपी शारदा, नारद को प्रदेश भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =