तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : एटक समेत तमाम वामपंथी ट्रेड यूनियनों ने राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना पर सवाल उठाते हुए पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री मलय घटक को पत्र भेजा है । जिसमें सरकार की नीतियों पर सख्त ऐतराज जताया गया है ।
वरिष्ठ एटक नेता विप्लव भट के मुताबिक संबंधित विभाग का अधिकृत पोर्टल जनवरी 2020 से बंद है । लिहाजा असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना का पंजीयन नहीं कर पा रहे। वे सभी सुख – सुविधाओं से वंचित हैं। जबकि महामारी के चलते बड़ी संख्या में श्रमिक रोजगार खो चुके हैं। उनके सामने अर्थ ही नहीं बल्कि गंभीर खाद्य संकट भी है।
लेकिन बेनीफिशरी कमेटी के पास फंड रहने के बावजूद वंचित श्रमिकों की आर्थिक मदद नहीं की जा रही है । कोष का दुरुपयोग किया जा रहा है । जल्द ही मेला – खेला के नाम पर पैसों की बर्बादी का तमाशा करने की तैयारी है । हमारी मांग है कि मेला – खेला बंद कर तत्काल समस्त लाभार्थी को पांच हजार रुपयों का अनुदान दिया जाए , वर्ना श्रमिकों को साथ लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा ।