दुनिया देखने के लिए जरूरी है आंखें

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आदमी चाहे जितना बड़ा हो, दुनिया आंख से ही दिखाई देती है । इसलिए आंख का महत्व हर किसी को समझना होगा । खड़गपुर के नीमपुरा सब्जी मार्केट स्थित न्यू गोल्डन ब्वायज क्लब परिसर में आयोजित नेत्र परीक्षण व चिकित्सा शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही । स्वयंसेवी संस्था गुड न्यूज मिनिस्ट्री तथा नेशनल ह्यूमन राइट्स कमेटी आफ इंडिया ( खड़गपुर ब्लाक कमेटी ) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में गुड न्यूज के निदेशक परेश लिमाई, नेशनल ह्यूमन राइटस खड़गपुर ब्लाक के अध्यक्ष आलोक आरिक तथा मीना दास और सुधाकर राव समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

शिविर में कुल 98 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया, जिनमें 30 का चयन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया गया । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि हर किसी के लिए आंख अमूल्य है । निर्धनता के चलते जो अपनी आंखों का इलाज नहीं करा पाते , उनकी सहायता करना समाज का दायित्व है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + nine =