मूल्यवान है नेत्र, महत्वपूर्ण है नेत्र चिकित्सा !!

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : आंख प्रकृति की अमूल्य देन है , जबकि समय पर नेत्र की समुचित चिकित्सा काफी महत्वपूर्ण है । खड़गपुर के आयमा स्थित स्कूल परिसर में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही । खड़गपुर नागरिक संघ के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में कुल ४६३ लोगों के नेत्र परीक्षण की जानकारी संघ के अध्यक्ष व संयोजक सुरेश चंद्र द्विवेदी ने दी । जबकि १४८ की आंखों का आपरेशन और २०७ को चश्मा प्रदान करने की घोषणा की गई । शिविर में आने वाले हर किसी को आवश्यक दवा दी गई । उन्होंने कहा कि दिसंबर के प्रथम पखवाड़े में ही आपरेशन और चश्मा वितरण कर दिया जाएगा । आयोजन में स्थानीय युवकों की सक्रिय भागीदारी रही । शिविर में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि आंख के रूप में ईश्वर ने महत्वपूर्ण सौगात हमें दी है।

यह हमारा दायित्व है कि समय – समय पर चिकित्सा कर हम इसे अंत तक सुरक्षित रखें । यह भी विडंबना है कि गरीबी , लापरवाही व अन्य वजहों से यह संभव नहीं हो पाता । इसके लिए ऐसे शिविर जरूरी है । हमें सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी नागरिक किसी भी वजह से नेत्र चिकित्सा से वंचित न हो । इसके लिए हर आदमी को अपना दायित्व निभाना होगा । सामाजिक संस्थाएं इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आई हैं । हमें यह क्रम बनाए रखना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + nineteen =