खड़गपुर ब्यूरो : कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल की जूनियर महिला चिकित्सक के साथ रेप व मर्डर केस के आरोपितों को मिली जमानत पर व्यापक जन आक्रोश उबल पड़ा। विभिन्न स्थानों पर इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया गया।
एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी ने आरजी कर मामले के आरोपी संदीप घोष और अभिजीत मंडल को बिना आरोप पत्र जारी किए जमानत पर रिहा करने की केंद्र और राज्य की नापाक मिलीभगत के खिलाफ और अभया के लिए न्याय की मांग करते हुए आज पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेचेदा में प्रतीकात्मक सड़क को अवरुद्ध कर दिया और प्रदर्शन किये गए।
पांच माथा मोड़ में कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव, मंडली सदस्य सुब्रत दास एवं मधुसूदन बेरा ने किया I बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से सड़क जाम हटाया गया।
प्रदर्शनकारियों ने उस मांग को लेकर मेचेदा स्टेशन से बाजार तक मार्च भी निकाला।
दूसरी ओर, तमलुक के मणिकटला में मातंगिनी प्रतिमा से जिला अस्पताल चौराहे पर खुदीराम बोस प्रतिमा तक विरोध मार्च निकाला गया। पार्टी का नेतृत्व उत्तर संगठन सचिव प्रणब मैती और चिन्मय घोर ने किया।
पार्टी के जिला प्रवक्ता नारायण चंद्र नायक ने कहा कि पांशकुड़ा, देउलिया, भोगपुर, हल्दिया, मोयना समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।