नयी दिल्ली। भारत में हर साल वायु प्रदूषण की वजह से बीस लाख से ज़्यादा लोगों की मौत होती है। ये बात बीएमजे नामक रिसर्च जर्नल में छपे अध्ययन में सामने आई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, वायु प्रदूषण की वजह से भारत से ज़्यादा मौतें सिर्फ़ चीन में होती हैं।
इस अध्ययन में ये भी सामने आया है कि औद्योगिक क्षेत्रों, ऊर्जा उत्पादन और परिवहन आदि में जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल दुनिया भर में हर साल 50 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत की वजह बनता है।
शोधार्थियों ने बताया है कि साल 2019 में लगाए गए आकलन के मुताबिक़, वायु प्रदूषण की वजह से दुनिया भर में हर साल 83 लाख लोगों की मौत होती है।
ऐसे में जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल से होने वाली मौतें कुल मौतों की 61 फीसद है जिन्हें क्लीन एवं नवीनकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल से टाला जा सकता है।