“कोरोना काल में भी शिक्षकों को पहली तारीख को मिलता रहा वेतन”

  • नगरपालिका चुनाव की तैयरियों में शिक्षक – शिक्षिकाओं से जुटने का आह्वान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संघ के पश्चिम मिदनापुर जिला अध्यक्ष अनिमेष डे ने सभी शिक्षकों से एकजुट होने और चुनाव मैदान में कूद पड़ने का आग्रह किया। खड़गपुर पश्चिम चक्र स्थित श्री दयानंद विद्यापीठ में आयोजित नवीन शिक्षकों के स्वागत समारोह में उन्होंने सर्किल के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं की शिकायतें सुनी और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने शिक्षकों को हर महीने की पहली तारीख को वेतन दिया, इसके लिए हम उनके आभारी हैं।

इस दौरान खड़गपुर वेस्ट सर्कल के 27 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति की शुभकामनाएं दी गई और उनके स्कूल और निवास के बारे में जानकारी ली गई। बैठक में पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संघ पश्चिम मिदनापुर जिला अध्यक्ष शांतनु डे के साथ ही चक्र के पूर्व अध्यक्ष और माता मंदिर समिति के अध्यक्ष एस सूर्य प्रकाश राव, प्रख्यात शिक्षक नेतृत्व तमाल गांगुली, प्रख्यात शिक्षक नेता संघमित्रा बागची, शिक्षक नेतृत्व राजू बिशाय, अरिंदम सिंह तथा शेख गुलाम समेत बड़ी संख्या में शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =