ई एस डब्ल्यू की नवीं वार्षिक राष्ट्रीय शोध अनुसंधान अधिवेशन खजुराहो में 

  • बायोलोजिकल सांइस पर्यावरण पृथ्वी एवं जलवायु विज्ञान आपदा प्रबंधन तथा कोविड के संबंध में शोधकर्ता करेंगे मंथन

कोलकाता। द्वि सहस्राब्दी वर्ष से संचालित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश शासन एवं नीति आयोग केंद्र सरकार से संबंद्ध एनवायरनमेंट एंड सोसल वेलफेयर सोसायटी खजुराहो द्वारा खजुराहो के स्थानीय होटल में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 30 एवं 31 जनवरी 2022 को किया जाएगा । इस वर्ष यह संगोष्ठी “पर्यावरणीय तनाव का मानव पर प्रभाव एवं आपदा प्रबंधन” विषय पर आधारित होगी।

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ धृति बनर्जी निदेशक जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज भारत सरकार कोलकाता विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर कपिल देव मिश्र कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर डॉ शिव जी मालवीय डिप्टी सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन कमिशन गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ नंदिता पाठक वरिष्ठ समाजसेवी सहित प्रोफेसर पर्यावरणविद शोधकर्ता एवं विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।

इस अधिवेशन में डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ सोशल साइंस महू, शासकीय महाविद्यालय चिनानी जम्मू एवं कश्मीर, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, महाकौशल विज्ञान परिषद जबलपुर, ग्लोबल इंडियन साइंटिस्ट एंड टेक्नोक्राफ्ट फोरम अमेरिका, राजपूताना सोसायटी ऑफ नेचुरल हिस्ट्री राजस्थान, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर, इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च झांसी,

गोदावरी एकेडमी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी छतरपुर के प्रतिनिधि कुलपति, निदेशक, प्रोफेसर, विषय विशेषज्ञ, शोधकर्ता, पर्यावरणविद्, वैज्ञानिक, शासन के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक सामिल होंगे। कान्फ्रेंस के आयोजक एवं अध्यक्ष डाॅ अश्वनी कुमार दुबे ने बताया कि इस अधिवेशन में बायोलोजिकल सांइस पर्यावरण पृथ्वी एवं जलवायु विज्ञान आपदा प्रबंधन तथा कोविड के संबंध में शोधकर्ता मंथन करेंगे। अधिवेशन उपरांत प्रतिवेदन स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 8 =