तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : मनुष्य का अस्तित्व पर्यावरण व परिवेश पर निर्भर है । इसके बगैर स्वस्थ समाज व खुशहाल जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। मेदिनीपुर स्थित राजा नरेन्द्र लाल खान महिला महाविद्यालय ( स्वायत्त ) के स्वच्छ भारत अभियान में यह बात वक्ताओं ने कही । वुमेंस कॉलेज नाम से प्रसिद्ध इस शिक्षण संस्थान में यह अभियान विगत 5 , 6 व 7 अप्रैल को चलाया गया था।
बता दें कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का ही विस्तारित रुप है । अभियान के तहत सामाजिक सरोकार और स्वच्छता मिशन से युवाओं को जोड़ने पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है, जिससे आदर्श व स्वस्थ समाज का सपना साकार हो सके।
युवाओं को स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रमों के प्रति व्यापक जनजागृति के लिए भी लगातार प्रोत्साहित व उत्साहित करने का अनवरत प्रयास जारी है। प्रतिभागियों ने कहा कि अभियान से जुड़ कर उन्हें जहां गहरी आत्म संतुष्टि मिली वहीं काफी कुछ सीखने को भी मिला क्योंकि सामाजिक सरोकार और स्वच्छता का पाठ नियमित पाठ्यक्रम से काफी अलग है।