और नही अन्याय के तहत माटियाब्रूज़ के वार्ड नं 136,137,139 में भाजपा के तीन दिवसीय पथसभा का समापन

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी माटियाब्रूज़ मंडल 2 के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में प्रथम कार्यक्रम 17,12,20 को वार्ड नंबर 136 के मुदियाली बाजार में,द्वितिय कार्यक्रम 18,12,20 वार्ड 137 के केसोराम कॉटन मिल गेट के मुहाने पर और तृतीय कार्यक्रम 19,12,20 वार्ड नं 139 और 136 के जलवा पाडा के मुहाने पर और नही अन्याय,और नही बेकारी, कर्मसूची के तहत पथ सभा का आयोजन हुआ भाजपा नेताओं व मंडल के कार्यकर्त्ताओ द्वारा आम जनता से ममता सरकार के जंगलराज और विनाशकारी नीतियों पर मंडल अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा जी हमे बताया कि तृणमूल कांग्रेस की ममता सरकार विकाश,रोजगार,धर्म निरपेक्षता, नागरिक सुरक्षा,के साथ साथ हर मोर्चे पर विफल रही है,जिसका परिणाम ममता सरकार को कोलकाता नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव भुगतना होगा ।

पश्चिम बंगाल की जनता अब उनके अन्याय को और बर्दास्त नही करेगी। इस मोके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में पश्चिम बंगाल राज्य बस्ती सेल के सह संयोजक जितेंद्र मनि त्रिवेदी जी, राज्य कमिटी के सदस्य अरशद आलम,कमलेश वाल्मीकि जी,नसीम अहमद उर्फ (बॉबी),बिजय राज गुप्ता जी,संतोष पांडेय जी, मटियाब्रूज़ विधानसभा की सह संयोजक तथागत रॉय,माटियाब्रूज़ मंडल 2 की ऑब्ज़र्वर बहन मुमताज़ अली,रूपेश साव,सदानंद प्रसाद, मंडल महासचिव सुब्रत भौमिक जी ,अभिषेक सिंह जी, सुमन साहा,जय भट्टाचार्य सनत कुमार मल्लिक जी,माटियाब्रूज़ मंडल 2 की सभानेत्री अनिमा मुखर्जी,मधुमिता साहा, बबिता झा, एवं उनकी पूरी टीम युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रसून साहा,युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष दीपांकर ब्रम्हा,महासचिव सतीश झा,एवं उनकी पूरी टीम। श्याम साह एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =