तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रेल महकमे में लगातार गुणवत्ता और पारदर्शिता पर जोर दिया जा रहा है , जिससे परिसेवा मानकों के अनुरूप रहे । खड़गपुर में वेंडर गैलरी के उद्घाटन समारोह में वरीय रेल अधिकारियों ने यह बात कही । खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के विपरीत स्थित सीनियर डीएमएम दफ्तर परिसर में शुरू किए गए इस गैलरी के उद्घाटन समारोह में खड़गपुर के डी आर एम मनोरंजन प्रधान , पर्िसिंपल चीफ मेटरियल मैनेजर बी . सुधाकरा , सीनियर डीएमएम डी एल एन प्रभाकर तथा चीफ मैटेरियल मैनेजर मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि रेलवे बोर्ड के निर्देशों के तहत यह गैलरी शुरू की गई है , जिससे वेंडरों को एक छत के नीचे मांगी गई सामग्री का पता लग सके ! इससे गुणवत्ता सुधरेगी और विभागीय कामकाज में पारदर्शिता आएगी।
उन्होंने कहा कि रेलवे बड़ी संख्या में सामग्री विक्रेताओं व आपूर्तिकर्ताओं से खरीदती है । यह आरडीएसओ व अन्य मान्यता प्राप्त एजेंसियों द्वारा नियंत्रित है । काफी तादाद में आपूर्तिकर्ता इस काम में लगे हैं । वेंडर गैलरी उनके लिए सूचना बैंक का काम करेगा । इससे न सिर्फ स्वस्थ प्रतियोगिता विकसित होगी बल्कि आपूर्ति किए गए वस्तुओं की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी और कारोबार में पारदर्शिता भी आएगी। क्योंकि इससे रेल टेंडरों में अधिक संख्या में वेंडर भाग ले सकेंगे।