अलीपुरद्वार। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा में हाथियों ने गुरुवार सुबह जमकर तांडव मचाया। बताया जा रहा है कि जंगल के रास्ते आए दो हाथियों ने खूब उत्पात मचाया, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। हाथी के हमले से इलाके में दहशत है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि दो हाथी खाने की खोज में फालाकाटा के रिहायशी इलाके में घुस गए। इसके बाद इलाके में स्थित गर्ल्स हाई स्कूल की दीवार तोड़ दिया। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी लोहे की रेलिंग को भी तोड़ दिया।
इसके बाद दोनों हाथी सुभाषपल्ली इलाके में पहुंच गए। सूचना मिलने पर वनकर्मी और फालाकाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वनकर्मी दोनों हाथियों को वापस जंगल में भेजने की कोशिश में जुटे हुए है। हाथी के हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।