BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

  • TMC के आरोपों को चुनाव आयोग ने किया खारिज

कोलकाता। महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के साथ पश्चिम बंगाल में भी उपचुनाव हो रहा है। इसे लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस बीच चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को नोटिस जारी किया और आज शाम 8 बजे तक जवाब मांगा है। साथ ही ECI ने उपचुनाव में राज्य पुलिस के जवानों को सीएपीएफ से जोड़ दिया।

चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तरफ से अपनी शिकायतों पर देरी या कार्रवाई न करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसने पश्चिम बंगाल उपचुनावों पर पार्टी की शिकायतें मिलने के 20 घंटे के भीतर कार्रवाई की।

टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन को दिए गए जवाब में, चुनाव आयोग ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि नौ नवंबर की दोपहर को शिकायत मिलने के 20 घंटे के भीतर आयोग की तरफ से त्वरित कार्रवाई के बाद भी, देरी की अनुचित टिप्पणियां की गई हैं।

पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को नोटिस भेजा।

उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक और पश्चिम बंगाल पुलिस पर कथित टिप्पणी के आरोप में यह नोटिस जारी किया गया। चुनाव आयोग ने उन्हें जवाब देने के लिए शाम 8 बजे तक का समय दिया है।

टीएमसी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली स्थित चुनाव आयोग दफ्तर में शिकायत पत्र दिया था, जिसमें उपचुनाव में निष्पक्ष वोटिंग कराने की मांग की थी। साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार के विवादित बयान की भी शिकायत की।

चुनाव आयोग ने टीएमसी की शिकायतें मिलने के 20 घंटे के भीतर ही कार्रवाई की। साथ ही ECI ने टीएमसी से प्राप्त शिकायतों के जवाब में किसी भी देरी या निष्क्रियता के आरोपों को खारिज कर दिया। चुनाव आयोग ने एआईटीसी प्रतिनिधिमंडल को बैठक के लिए बुलाया और उनकी शिकायतों को सुना।

आयोग के निर्देश पर पश्चिम बंगाल के सीईओ ने 10 नवंबर को एआईटीसी आवेदनों पर राज्य स्तरीय बल तैनाती समिति की बैठक बुलाई। इसके बाद चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि उपचुनाव में राज्य पुलिस के जवान हमेशा सीएपीएफ के नेतृत्व वाली टीम का हिस्सा रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =