हावड़ा। स्थानीय शिवपुर स्थित एजुकोईडेन/EducoEden कोचिंग क्लासेस ने अपने उत्कृष्ट परिणामों से 10 वर्षो की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष 2024 में भी 100 फीसदी परिणाम दिया है। इस साल 10वीं आईएससी की परीक्षा में कोचिंग क्लास के लड़कियों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर कोचिंग क्लास की परंपरा को कायम रखा है।
हावड़ा अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन के छात्रा ऋषिका शर्मा ने 98.60 प्रतिशत पाकर प्रथम क्रमांक प्राप्त की है। उसी प्रकार चेरी डांडियार 97.60 प्रतिशत, प्रगति जैन 94 प्रतिशत, कनीषा डांडियार 89 प्रतिशत, सृष्टि सिंह 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की।
शिवपुर स्थित एजुकोएडेन कोचिंग क्लास में योग्य मार्गदर्शन किया जाता है। यहाँ पर छात्र-छात्राओं को उचित सुविधा उपलब्ध कार्रवाई जाती हैं। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय एजुकोएडेन कोचिंग क्लास शिक्षिका आराधना सिंह तिवारी को दिया हैं।
आराधना सिंह तिवारी (अंग्रेजी में एम.ए. और बी.एड.) के मार्गदर्शन में संचालित एजुकोएडेन (शिवपुर बाजार, दिशारी अपार्टमेंट, ब्लॉक ए में स्थित) के छात्रों ने आईसीएसई 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शानदार अंक प्राप्त किए हैं और उनकी कड़ी मेहनत और प्रयास प्रशंसा के पात्र हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।